मंडी : पीएमओ कार्यालय से हरी झंडी मिली तो 27 दिसंबर को छोटी काशी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में प्रस्तावित हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार के चार साल के जश्न व दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में करीब 25 हजार लोग जुटेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि, उनके आने की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इसी दिन 20 हजार करोड़ रुपये की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें नामी औद्योगिक घराने शिरकत करने जा रहे हैं।
उधर, मंडी जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देशानुसार तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर उनके वापस लौटने तक के कार्यक्रम में व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। पड्डल में 25 हजार लोगों के बैठने की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस बार डायमंड आकार की सिटिंग व्यवस्था की जा रही है। हर बार बस स्टैंड की ओर से छोटे पड्डल की ओर पंडाल लगता था। इस बार छोटे पड्डल के साथ वल्लभ महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक के सामने से बस स्टैंड की ओर पंडाल लगेगा। लोगों के प्रवेश के लिए छह गेट होंगे। प्रधानमंत्री के काफिले के वाहन छोटे पड्डल में पार्क होंगे।