हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने वन विभाग में स्वच्छता अभियान छेड़ा है । उन्होंने अगले दो हफ्तों में वन विभाग के मुख्यालय व मिस्ट चैंबर के वन विभाग के दफ्तरों के सामान्य शौचालयों की खुद सफाई करने का प्रण लिया है।
वन विभाग के कॉमन शौचालयों में गंदगी के आलम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने यह फैसला लिया है। उन्होंने 6 दिसंबर 2022 को टोलैंड में सफाई अभियान करने का निर्णय लिया है और इस मुहिम में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने के लिए आग्रह किया है।
प्रकाश बादल ने बताया कि वह कल प्रातः दस बजे से बारह बजे मैं टालैंड वन विभाग मुख्यालय में कॉमन टॉयलेट की सफाई स्वयं करेंगे और आज भी उन्होने कुछ टॉयलेट साफ किए जो बहुत गंदे थे।