निजी बस आपरेटर संघ नेे सरकार को एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर सरकार की ओर से टैक्स माफी एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया तो 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री की रैली के लिए अपनी बसें उपलब्ध नहीं करवाएंगे।
वह उस दिन सांकेतिक हड़ताल भी कर सकते हैं।संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर एवं महासचिव रमेश कमल, जिला कांगड़ा निजी बस आपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा,
जिला हमीरपुर के विजय ठाकुर,भारत भूषण कपिल, बिलासपुर के प्रधान राजेश पटियाल महासचिव राहुल चौहान, मंडी के अध्यक्ष गुलशन दीवान, नालागढ़ के मनोज राणा,
हिमालयन निजी बस आपरेटर यूनियन के प्रधान वीरेंद्र कंवर, महासचिव अतुल चौहान, शिमला शहरी यूनियन के उपप्रधान प्रदीप शर्मा महासचिव सुनील चौहान, चंबा के प्रधान रवि महाजन, ऊना के प्रधान राम सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें पिछले दो सालों से बेवकूफ बना रही हैनिजी बसों की अधिकतर बसें बिना पासिंग, बिना इंशोरेंस, बिना रूट परमिट, नवीनीकरण से सड़कों पर दौड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर इसमें कोई अनहोनी होती है तो यह पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने कहा सरकार हमेशा आश्वासन पर आश्वासन देती है, लेकिन वादा पूरा नहीं होता है।