हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की कवायद शुरू कर दी है। जिन विद्यार्थियों की अप्रैल में आयोजित की जा रही परीक्षाओं में से पेपर कोरोना लॉकडाउन के चलते स्थगित हो गए थे, उन्हीं बचे पेपरों को तकनीकी विवि ने ऑनलाइन माध्यम से पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए पूर्व में आयोजित परीक्षा केंद्र में ही विद्यार्थियों को सबसे पहले संपर्क करना होगा। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का शेड्यूल लगभग तैयार है। जल्द ही बची हुई परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी। इसके लिए सभी विद्यार्थियों को जिनकी परीक्षाएं स्थगित हो गई थी, अपने संबंधित परीक्षा केंद्र में जाकर दो ई-मेल आईडी और एक व्हाट्सएप्प नंबर देना होगा। ये दोनों संपर्क स्थाई रूप से प्रयोग में किए जाने वाले होने चाहिए, ताकि ई-मेल और व्हाट्सएप्प पर विद्यार्थियों को परीक्षा वाले दिन प्रश्न पत्र भेजा जा सकें।
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित जानकारी तकनीकी विवि ने सभी संबंधित परीक्षा केंद्रों को भेज दी है। तकनीकी विवि की वेबसाइट पर भी विद्यार्थी परीक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देख सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जल्द से जल्द अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में संपर्क करने का आग्रह किया, ताकि ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा सकें।