शिमला 04 जून । सरकार द्वारा यूजीसी के सातवें वेतनमान जारी न करने पर डिग्री काॅलेज कोटी के प्राध्यापकों ने शुक्रवार को एक दिन की भूख हड़ताल रखी ।
प्राध्यापक संघ की कोटी ईकाई के प्रधान गोपाल दास्टा ने बताया कि क्रमिक भूख हड़ताल आगामी नौ जून तक जारी रहेगी । इनका कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा यूजीसी के सातवें वेतनमान देने में विलंब किया जा रहा है जिसके चलते प्राध्यापकों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है ।
बताया कि यदि सरकार द्वारा उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो हड़ताल अनिश्चित काल तक जारी रहेगी । गोपाल दास्टा ने बताया कि उनकी मांगों में यूजीसी वेतनमान लागू करने, एमफिल और पीएचडी प्राध्यापकों को अग्रिम वेतन वृद्वि देने और काॅलेज में प्रोफेसर के पद सृजित करने बारे इत्यादि शामिल है । भूख हड़ताल में काॅलेज के सभी प्राध्यापकों ने भाग लिया ।