स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन आज होम्योपैथिक कॉलेज कुमारहट्टी में किया गया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में संध्या शर्मा प्रथम, तन्वी चौधरी द्वितीय, आरुषि अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य शिक्षिका सुषमा शर्मा तथा बीसीसी समन्वयक राधा चौहान ने रक्तदान के बारे में जानकारी प्रदान की।
स्वास्थ्य विभाग की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट वैशाली शर्मा ने डीएडिक्शन और मेंटल हेल्थ पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
होम्योपैथिक कॉलेज कुमारहट्टी के प्राचार्य ने भी रक्तदान के बारे में विस्तार में जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।