हिमाचल के उच्च शिक्षा विभाग में 100 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में विभाग के निदेशक की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत संबंधित अधिकारियों को पदोन्नत कर्मचारियों को रिलिविंग और ज्वाइनिंग के दौरान उनके दस्तावेज वैरिफाई करने को कहा गया है, साथ ही अधिकारियों को चैक करना होगा कि पदोन्नत कर्मचारियों पर विजीलैंस जांच तो नहीं चल रही है।
आदेशों के तहत दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह, उत्तम राम, भगत राम, दर्शन सिंह, मोहिंद्र सिंह, संजीव कुमार, मदन लाल, नंदलाल वर्मा, नेकराम, राजीव कुमार, बाबू राम, गोपाल दास, रमेश कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, तरुण कुमार, बुधराम, प्रताप सिंह, मीना कुमारी, किशन कुमार, लाल सिंह, सुनीता देवी, गोपी राम, सुदेश कुमारी, जगत राम, कांता शर्मा, विद्या सिंह, भूमेश्वर, ईश्वरी देवी, प्रदीप कुमार, भगत राम, मदन लाल, राजकुमार, अतर सिंह, सोमनाथ, सोहन लाल, एन.राम, ओम प्रकाश, शर्मिला देवी, देवकीनंदन, हीरो देवी, तिलक राज, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, नरेंद्र पाल, विजय कुमार, प्रेमलाल, अशोक कुमार, दुर्गा देवी, नरेश चंद, अनीता देवी, यूगम राम, राजपाल, कुंजलाल, जगदीश कुमार, मनोहर लाल, सुरेंद्र कुमार, प्यारे लाल, विजय कुमार, पवन कुमार, गीता शर्मा, बृजलाल, सीमा कुमारी, कालूराम, किशोरी लाल, नरेश कुमार, बलिंद्र सिंह, सरला देवी, राकेश कुमार, नरेंद्र सिंह, सीतादेवी, अश्विनी कुमार, कश्मीर सिंह, रमेश कुमार, जोगन देवी, नील चंद, नेहर सिंह, रक्षपाल, चेत राम, बरू राम, तेजेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, बिट्टू राम, जोगिंदरी देवी, संजीव कुमार, माया देवी, सुरेश चंद, सुधीर कुमार, केशव राम, चंपा देवी, चमन सिंह, देवेंद्र, जिया राम, बस्तीराम, बाबू राम, रजनीश कुमार, राजेंद्र कुमार, तोताराम व ललिता शर्मा को पदोन्नति दी गई है।