जुन्गा में ग्राम सभा की बैठक में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
शिमला 02 अक्तूबर । ग्राम पंचायत जुन्गा को छोड़कर जुन्गा तहसील की अधिकांश पंचायतों में कोरम न पूरा होने के कारण ग्राम सभाएं नहंी हो सकी । जिसका मुख्य कारण जिला परिषद से जुड़े कर्मचारियों की हड़ताल बताया जा रहा है ।
जुन्गा पंचायत के प्रधान बंसी लाल कश्यप ने बताया कि उनकी पंचायत में ग्राम सभा की बैठक का कोरम पूरा हुआ जिसमें विशेषकर महिलाओं द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया । ग्राम सभा में सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और स्वच्छता कार्यक्रम पर चर्चा की गई । जिसमें विभिन्न विभागों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इस मौके पर सचिव द्वारा पंचायत का त्रैमासिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया । प्रधान ने बताया कि ग्राम सभा में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान बारे भी चर्चा की गई तथा ग्राम सभा से इस बारे कार्योतर स्वीकृति हेतू प्रस्ताव पारित किया गया । प्रधान द्वारा इस मौके पर ग्राम पंचायत विकास योजना बारे लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई ।
गौर रहे कि ग्राम पंचायत पीरन, बलोग , पुजारली, कूफरी, दरभोग, कोटी में कोरम पूरा न होने के कारण ग्राम सभाएं नहीं हो सकी ।
जुन्गा तहसील की अधिकांश पंचायतों मेें नहीं पूरा हुआ कोरम
Leave a comment
Leave a comment