शिमला 25 सितंबर
स्वास्थ्य विभाग शिमला के सौजन्य से बुधवार को राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में विश्व रेबीज दिवस आयोजित किया गया । पद्म श्री डॉ0 उमेश भारती ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस अवसर पर बच्चों की भाषण प्रतियोगिता करवाई गई । जिसमें दसवीं कक्षा की नव्या ने प्रथम, नवीं कक्षा वंशिका ने द्वितीय और सूर्य प्रभा और जन्नत तृतीय स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पंुरस्कार वितरित किए । इस कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ शिमला डॉ0 राकेश प्रताप के निर्देशानुसार किया गया है ।
सीएमओ ने बताया कि रेबीज एक जानलेवा बिमारी है परंतु रेबीज से बचाव संभव है । रेबीज कंुत्ते एवं अन्य जानवरों के काटने अथवा खरोंच लगने से होती है । रेबीज के विषाणु जानवर के थूक में होते हैं जोकि जानवर के काटने अथवा खरोंच लगने पर घाव पर बैठ जाते हैं । उन्होने बताया कि जानवर के काटे हुए घाव पर 15 मिनट तक साबुन से झाग बनाकर धोने और कोई भी ऐन्टीसेप्टिक लगाने से अधिकतर विषाणु नष्ट हो जाते हैं ।
उन्होने लोगों से आग्रह किया कि कंुत्ते अथवा जानवर के काटने से उत्पन्न हुए घाव पर मिर्च, पत्तों का दूध मिटटी या पटटी न लगाएं । उन्होने बताया कि कुत्ते के काटने पर रोगी को तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर एंटी रेबीज का टीका अवश्य लगाना चाहिए जोकि जिला की प्रत्येक पीएचसी, सीएचसी, सिविल अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर निशुल्क उपलब्ध है । उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुत्ते अथवा अन्य जानवरों से दूरी बनाए रखे और अचानक कभी कुत्ते द्वारा काटे जाने पर लापरवाही न बरतें बल्कि चिकित्सक की देखरेख में एंटी रेबिज का निर्धारित कोर्स पूरा करें