शिमला DC ऑफिस में विजिलेंस की रेड, वक़्फ़ बोर्ड के अधिकारी सादिक़ मोहम्मद एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गये।
शिमला। विजिलेंस की टीम ने डीसी शिमला ऑफिस में रेड डाली है। इस दौरान शिमला वक्फ बोर्ड के सदस्य सादिक मोहम्मद को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सादिक मोहम्मद वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को रिन्यू करने के लिए एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने विजिलेंस से की। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। साथ ही विजिलेंस ने प्रॉपर्टी रिन्युअल से जुड़े दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए हैं।
जाहिर है दोपहर बाद विजिलेंस की टीम डीसी ऑफिस पहुंची और इस कार्रवाई को अंजाम दिया। डीसी आफिस के कमरा नंबर 408 में आरोपी से पूछताछ चल रही है। इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या आरोपी ने पहले भी लोगों से प्रॉपर्टी रिन्युअल की एवज में पैसे मांगे थे। इस संबंध में डीसी शिमला आदित्य नेगी को भी सूचना दी जाएगी।