शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है । मौसम केंद्र के अनुसार हिमाचल में पहली दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा जिस वजह से मौसम ख़राब रहेगा । पहली दिसंबर तक निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। जबकि 30 नवंबर को मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी तूफ़ान के साथ बारिश-बर्फबारी की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शिमला और उसके आस पास बादल छाए रहे जीस वजह ठण्ड बाद गए है । जबकि हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिला के काजा और ताबो में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। किन्नौर की ऊंची चोटियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दो दिसंबर से राज्य के सभी भागों में मौसम साफ रहेगा।