विरोधी खेमे में मची हलचल
26 September 2022,Hamirpur
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे चुनावी पारा सातवें आसमान पर चढ़ रहा है, इसी कड़ी में बल्ह विधानसभा (34) में नये समीकरण राज कुमार चौधरी के लगभग टिकट तय होने से जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, आम जनता में जोश और जीत सुनिश्चित होने की ख़ुशी है, वहीं विरोधी खेमे में अच्छी खासी हलचल मची हुयी है, गौरतलब रहे प्रकाश चौधरी इस क्षेत्र से लगभग 12 हज़ार 600 के वोट से हारे हैं, वहीं दूसरी ओर पेनलिस्ट राज कुमार चौधरी ने 1993 से एन एस यू आई से सफऱ जारी किया,और पंचायत निकाय चुनावों में जहाँ कभी न हारने व निर्विरोध भी जीत दर्ज करवाई है ,युवायों के साथ साथ महिला वर्ग भी इनके कट्टर समर्थक हैं,जिसके चलते नगर निगम चुनाव में इनकी धर्मपत्नी अंजय कुमारी ने पार्षद चुनाव जीत कार्य अपना लोहा मनवाया और कांग्रेस का एक कैडर भीतैयार किया , चुनावी रण में राज कुमार चौधरी को कांग्रेस की ओर से टिकट दिए जाने से जहाँ भाजपा के विरुद्ध जीत दर्ज करवाने में कांग्रेस को लाभ होगा,वहीं राज कुमार जैसे नये चेहरे के रूप में नई पीढ़ी का आगाज़ होना संभव है,और सर्वे के मुताबिक बल्ह विधानसभा में नये चेहरे की मांग भी है,देखना ये है, कि कांग्रेस का ये दाव किस करवट बैठता है।