कांग्रेस के सचिव राजीव राणा ने हिमाचल प्रदेश के मुख़्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को मुख़्यमंत्री बनने पर दी बधाई।
राणा ने कहा की “हमीरपुर के लोग बेहद खुश है की हमारा विधायक को हिमाचल की ज़िमेवरी सोपि गई है। सुखु जी मेरे बड़े भाई की तरह है और में उन्हें बधाई देता हूँ इस पद के लिए। मुझे विश्वास है की हिमाचल में विकास और जो भी वादा कांग्रेस सरकार ने जनता से किए है वो सुखु जी पूरा करेंगे “।