Jan 1
कुल्लू में राजीव राणा, अध्यक्ष, कामगार कर्मचारी कांग्रेस ने की कार्यकर्ताओं से मुलाकात। कार्यकर्ताओं का जोश व उनके प्रति प्यार और अपनापन देख कर राणा भावुक होगए।
इस अवसर पर राणा ने कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया उनकी मांगे जल्द पूरी की जाएंगी।
शाम को राजीव राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के मनाली पहुंचने पर सर्किट हाउस मनालीमें उनका स्वागत किया और कहा की” में तहे दिल से आभारी हूं आप सब के स्नेह, सहयोग,आशीर्वाद का “।
इस अवसर पर राणा ने अपने कार्यकर्ताओ की मांगो को लेकर भी बात की, यह एक शिष्टाचार भेंट थी।