हमीरपुर, 6 दिसंबर: प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार से केवल आम जनता ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के अपने विधायक भी दुखी और निराश हैं। स्थिति यह है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आधे विधायक पहुंचे ही नहीं, जबकि विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश भर से आने वाले फरियादियों का मेला भी इस बार नज़र नहीं आया।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि जनता के साथ-साथ सरकार अपने विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं का विश्वास भी खो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है और राजनीतिक द्वेष में पुराने मामलों को सूंघकर उन पर झूठे प्रकरण दर्ज करवाने का सिलसिला बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर के एक विधायक के खिलाफ भी इसी मानसिकता से पुराने मामलों को फिर से उछालकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। राणा ने आरोप लगाया कि जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों और समस्याओं से भटकाने के लिए सरकार विपक्ष की आवाज दबाने तथा नेताओं का मनोबल गिराने जैसे “घटिया हथकंडे” अपना रही है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सत्ता हमेशा पाँच वर्ष के लिए होती है, और जैसा बोया जाता है, वैसी ही फसल काटनी पड़ती है। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब भी देगी।









