ऑपरेशन सिंदूर से बदला लिया देश ने पहलगाम हमले का*
हमीरपुर, 7 मई:
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि पहलगाम में श्रद्धालुओं पर हुआ आतंकी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य था, जिसकी प्रतिक्रिया भारतीय सेना ने जिस प्रकार दी है, वह हर भारतीय को गर्व से भर देने वाली है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भारतीय सुरक्षा बलों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व की जीत बताया।
राजेंद्र राणा ने कहा कि आज का भारत कमजोर नहीं, बल्कि निर्णायक और आत्मविश्वासी भारत है। “पहलगाम में निर्दोष यात्रियों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध था। लेकिन भारत अब चुप रहने वाला देश नहीं रहा। जिस तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर करारा जवाब दिया गया, वह न सिर्फ शहीदों को न्याय है, बल्कि देश को यह विश्वास भी है कि उसकी सेना और नेतृत्व किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पहली बार स्पष्ट किया है कि हर आतंकी हरकत का जवाब दिया जाएगा – वह भी दुगुनी ताकत से। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता, श्रद्धा और आत्मसम्मान की रक्षा का प्रतीक बन चुका है।
राणा ने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति, खुफिया एजेंसियों का तालमेल और प्रधानमंत्री कार्यालय की निर्णायक भूमिका ने यह साबित किया है कि अब भारत सहने वाला नहीं, बल्कि चुनौती देने वाला देश है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सीमापार आतंकी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाया गया, वह आने वाले समय में आतंकवाद के आकाओं के लिए एक सख्त चेतावनी है।
राजेंद्र राणा ने कहा भारतीय सेना की कार्रवाई और प्रधानमंत्री के नेतृत्व ने यह साबित कर दिया है कि यह नया भारत है जो अपनी शांति के साथ-साथ अपनी मर्यादा की भी रक्षा करना जानता है।