हमीरपुर, 11 दिसंबर:
हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मंडी में आयोजित सुक्खू सरकार के तीन साल पूरे होने पर हुए समारोह को “फीका और निराशाजनक” करार दिया है। राणा ने कहा कि सरकार की झूठी गारंटरियों और अधूरे वायदों की वजह से यह कार्यक्रम जनता के बीच कोई उत्साह पैदा नहीं कर सका।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि समारोह में पहुंचे लोग भी सरकार के कामकाज से असंतुष्ट और भ्रमित दिखाई दिए। कार्यक्रम में प्रदेश के कुछ मंत्रियों द्वारा दूरी बनाए रखना इस बात का प्रमाण है कि सरकार भीतर से बिखर चुकी है और सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा।
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के तेवर भी यह जताते हैं कि मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री की कार्यशैली से नाराज़ हैं। डिप्टी चीफ मिनिस्टर द्वारा समारोह के मंच से अफसरशाही को नसीहत देना इस बात की ओर इशारा है कि सरकार के शीर्ष स्तर पर भी तालमेल खत्म होता जा रहा है।
राणा ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए प्रशासनिक मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया। अलग-अलग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों को समारोह में पहुंचाने के लिए अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिससे स्पष्ट है कि सरकार को जनता का स्वैच्छिक समर्थन नहीं मिल रहा।
राजेंद्र राणा ने कहा कि यह आयोजन उपलब्धियों का जश्न नहीं बल्कि सरकार की विफलताओं का मातम था। नेताओं के चेहरों पर छाया तनाव साफ बता रहा था कि उन्हें अब अपनी नैया मझधार में फंसी दिख रही है और यह भी समझ आ गया है कि पार्टी का जहाज़ डूबने की कगार पर है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि जनता अब सरकार की हकीकत जान चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी।
राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री के इस कथन पर भी तंज कसा कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के विधायक का 52 सीटर वोल्वो में बैठकर आएंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस 52 सीटर वोल्वो में कोई सवारी बैठी नजर नहीं आएगी और अकेली बस ही हिचकुले खाती हुई नजर आएगी।










