Shimla 13 March
हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑप्रेटर संघ की एक बैठक जिला कांगड़ा के शाहपुर में आयोजित की गई। बैठक में पूरे प्रदेश के जिला यूनियनों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से हिमाचल निजी बस ऑप्रेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर का कार्यकाल अगले 5 वर्ष के लिए बढ़ाया गया।
बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑप्रेटर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमेशा ही हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑप्रेटर का दुख-दर्द समझा है तथा कड़वे फैसले लेकर 2 बार किराए में वृद्धि करके निजी बस ऑप्रेटर्ज को राहत देने का प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां निजी बस ऑप्रेटर्स का 20 महीने का टैक्स माफ किया गया है। उन्होंने कहा कि शाहपुर के दरगेला में आयोजित हिमाचल प्रदेश निजी बस संघ द्वारा मुख्यमंत्री के लिए किया गया सम्मान समारोह पूरी तरह से सफल हुआ है तथा समारोह में मुख्यमंत्री ने ग्रीन टैक्स एवं सेस को खत्म करने का आश्वासन दिया है और परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि इसकी प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजें जिस पर सकारात्मक फैसला लिया जाएगा