शिमला
राज्यसभा सांसद प्रो. सिकंदर कुमार ने प्रदेश के विकास के लिए करीब 2.18 करोड़ रुपए की सांसद निधि जारी की है. सिकंदर कुमार ने MPLAD स्कीम के तहत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लिए विकास योजनाओं के लिए निधि जारी की है. राज्यसभा सांसद ने बूथ स्तर के विकास के लिए सांसद निधि जारी की है.
राज्यसभा सांसद प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने बताया कि वे प्रदेशभर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ सीधा संवाद करने का बीड़ा उठाया है. राज्यसभा सांसद बनने के बाद उन्होंने प्रदेश भर के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर जनता के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि जनता की आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए सांसद निधि जारी की है. प्रो. सिकंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. यहां विकास की जरूरत भी अलग है. ऐसे में उन्होंने जनता के साथ सीधा संपर्क कर आवश्यकता अनुसार प्रोजेक्ट के लिए निधि दी है.
राज्यसभा सांसद प्रो. सिकंदर कुमार ने किन्नौर के लिए 20 लाख, ऊना के लिए 8 लाख, हमीरपुर के लिए 29 लाख, लाहौल-स्पीति के लिए 11 लाख, शिमला के लिए 22 लाख, मंडी के लिए 11 लाख, सिरमौर के लिए 6 लाख, बिलासपुर के लिए 30 लाख, कुल्लू के लिए 6.50 लाख, किन्नौर के लिए 25.50 लाख और नालागढ़ के लिए 14 लाख की निधि जारी की है. यह निधि बूथ स्तर के विकास के लिए जारी की गई है.