: हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 379 लोगों की मौत हो चुकी है वही अब यह आंकड़ा तेजी से 400 पार होता दिख रहा है ताजा मामले में सुंदरनगर के विधायक व प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल के चचेरे चाचा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। रणदीप जम्वाल बिजली बोर्ड में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे और पिछले कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे वही उसके बाद बिगड़ती तबियत को देखते हुए उन्हें पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ भेज दिया था जहां उनका उपचार चल रहा था।
वही बताया जा रहा है कि देर रात परिजन उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ से सुंदरनगर स्थित घर ले आए थे वही आज सुबह 5 बजे उन्होंने घर पर अंतिम सांस ली।एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रणदीप जम्वाल की मंगलवार सुबह 5 बजे उनके सुंदरनगर स्थित घर मौत हुई है उनका सुंदरनगर स्थित चांदपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि मृतक रणदीप जम्वाल बिजली बोर्ड सुंदरनगर के सब स्टेशन उपमंडल में तैनात थे। गौरतलब हो कि विधायक राकेश जम्वाल भी बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे, लेकिन वह स्वस्थ पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।