धर्मशाला: दिसंबर 16, 2025
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रमा ठाकुर ने मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो वर्षों में कांग्रेस सरकार ने जनता को केवल वादे और गारंटियों के नाम पर गुमराह किया है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ है।
रमा ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में हुए समारोह को सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है, लेकिन सच यह है कि यह महज एक राजनीतिक तमाशा था। लाखों रुपये फिजूल खर्च कर जनता की मेहनत की कमाई को बर्बाद किया गया। समारोह में शामिल भीड़ सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और कर्मचारियों की मजबूरी का नतीजा थी, न कि सरकार की लोकप्रियता का। भाजपा का विरोध कोई बौखलाहट नहीं, बल्कि कांग्रेस की विफलताओं और जनता से किए गए विश्वासघात के खिलाफ आवाज उठाना है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनमंच कार्यक्रम की आलोचना कर रही है, लेकिन यह कार्यक्रम प्रदेश की जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करने का एक सफल प्रयास था। इसके विपरीत, सुक्खू सरकार केवल घोषणाओं और प्रचार में व्यस्त है। “जनता के बीच जाकर काम करने” का दावा करने वाली सरकार ने अब तक जनता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। युवा बेरोजगार सड़कों पर हैं, किसान और बागवान संकट में हैं, और विकास परियोजनाएं ठप पड़ी हैं।
मीडिया सह प्रभारी ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी वादों में 5 लाख नौकरियां और हर साल 1 लाख रोजगार देने का दावा किया था, लेकिन हकीकत में सरकार ने 10,000 आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर और डेढ़ लाख पद समाप्त करके प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा किया है। मुख्यमंत्री का 2027 तक हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने का दावा भी सिर्फ एक और जुमला साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जनता अब कांग्रेस सरकार की हकीकत समझ चुकी है। गारंटियों के नाम पर केवल घोषणाएं हुईं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखता। प्रदेश के विकास कार्य ठप हो चुके हैं, और सरकार केवल प्रचार-प्रसार और झूठे वादों में व्यस्त है।
मीडिया सह प्रभारी ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और जनता के असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। भाजपा प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है और सरकार की हर विफलता और जनता के साथ हर विश्वासघात का पर्दाफाश करती रहेगी। “कांग्रेस सरकार को यह समझना चाहिए कि झूठे वादों और फिजूलखर्ची से प्रदेश की जनता का भला नहीं होगा।”