हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पुलिस थाना धनोटू में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। 16 वर्षीय किशोरी ने युवक पर दुराचार करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा IPC की धारा 376 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती एक शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत है। आरोपी युवक बाली चौकी क्षेत्र का रहने वाला है तथा पहले छात्रा के ही संस्थान में पढ़ता था, परंतु वर्तमान में वह किसी दूसरे संस्थान में प्रशिक्षण हासिल कर रहा है।
युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। DSP दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।