शिमला, 10 जुलाई
राजधानी शिमला में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। शहर के साथ लगते गांव की यह घटना है। आरोपी नाबालिग के साथ जबरदस्ती कर रहा था। युवती ने जोर जोर से आवाजे लगाई और वहां से भागी।
इस दौरान घास काटने गई महिला ने युवती के चिल्लाने की आवाजे सुनी, और मौके पर पहुंची। महिला को देखकर आरोपित वहां से भागने लगा। महिलाओं ने आरोपित को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की। आरोपित की पहचान दलीप गांव कायना के तौर पर की गई है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।