सोलन, 06 मई
बद्दी ट्रैफिक लाइटों के समीप स्थित एक होटल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला पुलिस थाना बद्दी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करके जांच व आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बतौर किराएदार गांव नवांनगर में रहने वाली नाबालिग की मां ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी इसके साथ की काम पर जाती है। बीती 24 अप्रैल को इसकी बेटी डयूटी पर नहीं गई। बेटी ने बताया कि एक साहिल नाम का लडक़ा इसको बद्दी ट्रैफिक लाईटों के समीप एक होटल में ले गया। लडक़े ने बेटी के साथ बिना मर्जी गल्त काम किया और यह बात बेटी ने इसे बीती रात बताई।
मंगलवार को लडक़े के परिवार वालों से बात करने गए तो उन्होंने रिश्ते की बात कहते हुए दोनों की शादी को हां कर दी। लेकिन जब यह सारी बातें लिखवाने लगे तो लडक़े के परिवार वालों ने मना कर दिया और घर पर ताला लगाकर गाली-गलौच करके ईद की नमाज अदा करने यूपी चले गए।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आदेशों और शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म का मामला दर्ज करके जांच व कार्रवाई आरंभ कर दी है।