हिमाचल के सरकारी राशन डिपुओं में अब आंखें स्कैन करने के बाद उपभोक्ताओं को राशन मिलेगा। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि अक्सर राशन डिपो में फिंगर प्रिंट मैच करने वाली मशीन की अधिकतर शिकायतें मिलती रहती थी कि मशीनें खराब पड़ी रहती है। जिससे उपभोक्ताओं को राशन लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि आंखें स्कैन करने वाली योजना को जल्दी लागू किया जाएगा। ताकि उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को यह भी बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का आयोजन 25 सितंबर को किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल के माध्यम से इस योजना में जुड़ेंगे।
इस दौरान मंत्री ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लोगों तक व पात्र व्यक्तियों तक कई योजनाएं पहुंचाई जा रही है। जिनका लाभ आज हिमाचल की जनता को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जनमंच भी एक बेहतरीन कार्यक्रम है जिसके द्वारा आज तक 48 हजार लोगों की समस्याएं मौके पर ही निपटा दी गई है। इसके साथ साथ 12 सितंबर को फिर से जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बताया कि सेवा ही संकल्प योजना भी लोगों के लिए कारगर साबित हुई है। इसके माध्यम से भी लोग आज अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा सकते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याएं आ रही हो इसका समाधान करने के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारी मौके पर निपटारा करने के लिए पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह सरकार द्वारा चलाई गई एक बेहतरीन योजना है इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है।