शिमला। आल इंडिया आर्टिश एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताशव गौर ने अखिल भारतीय नृत्य व ड्रामा प्रतियोगिता के समाप्त होने पर शिमला कि जनता व राज्य सरकार का धन्यवाद किया है । आल इंडिया आर्टिस्ट असोसिएशन कि टीम ने जाने से पहले बताया कि उनसे शिमला में बड़ा प्यार व अपनापन् मिला जिस वजह से उनका वापिस जाने का मन नहीं हो रहा है। एसोसिएशन के वाईस प्रेजिडेंट रेखा गौर ने सभी शिमला वासियों का, पत्रकार बंधुवों को और दूसरे प्रदेश से आये प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि अगले वर्ष पुनः इस प्रतियोगिता में मुलाक़ात होगी। उन्होंने स्थानीय लोगो से इस प्रतियोगिता का भाग लेने का भी अनिरोध किया है वह कहा है कि अपने हुनर को सबके सामने लाने के लिए इस प्रकार के प्रतियोगिताओं में भाग लेना आवश्यक बताया है।
बता दे कि 5 दिन चले इस प्रतियोगिता में मॉड्रन डांस में हमीरपुर डांस अकादमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है इनके अलावा श्री कृष्णा कला मंदिर वैलोरे भरत्नत्यम में प्रथम आये है कथक में ध्रुपद डांस अकादमी , फोक में जीतेन्द्र डांस अकादमी विजेता रही है।
वही नाट्य कार्यक्रम कि बात करे तो इसमे एस ओ एस जनपत नवी मुंबई को बेस्ट सोशल प्ले के ख़िताब से नवाजा गया है।
68 वे अखिल भारतीय नाटक व नृत्य प्रतियोगिता के प्रयोजक बाल भवन इंटेरनेशनल स्कूल, एल क्यू मिलानो और आने वाली प्यारी फिल्म जो कि ओमशील प्रोडक्शन द्वारा बनाई है ने भी शिमला के लोगो को धन्यवाद किया है। और शिमला में कुछ और प्रोजेक्ट्स करने के लिए भी हामी भारी है।