आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत किन्नौर जिला के रिकांगपिओ स्थित पुलिस मैदान में 20 नवम्बर, 2021 से 24 नवम्बर, 2021 तक राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता व क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता व क्राफ्ट मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 20 नवम्बर, 2021 को करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता में प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों पांगी, भरमौर, केलांग, काजा, कांगड़ा के बड़ा-भगांल के गद्दी नृत्य दल के अलावा किन्नौर जिला के पूह, कल्पा व निचार उपमण्डल के नृत्य दल भाग लेगें। उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित क्राफ्ट मेले में भी भरमौर, पांगी, काजा, केलांग सहित किन्नौर जिला के हस्तशिल्प, मूर्तिकला, हथकरघा, काष्ठ-कला से संबंधित प्रतिभागी भाग लेंगे। इसके अलावा जिले के स्वयं सहायता समूह भी शामिल होंगे। उपायुक्त ने बताया कि 20 नवम्बर, 2021 को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जिले के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लोकापर्ण व शिलान्यास भी पुलिस ग्राउंड रिकांगपिओ से करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में 250-250 लीटर पर मिनट क्षमता के दो ऑक्सीजन संयत्रों का भी लोकापर्ण करेंगे।