विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग से पिछले तीन साल में करवाई गई भर्तियों का डाटा मांगा है। जेओए आईटी पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई पिछली परीक्षाओं की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। विजिलेंस के पास अब तक करीब 22 से अधिक शिकायतें पहुंच चुकी हैं। विजिलेंस को मिली इन शिकायतों में पिछले तीन साल में आयोजित की विभिन्न विभागों की भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने के आशंका जताई गई है। विजिलेंस ने शिकायतों के बाद आयोग की परीक्षाओं की जांच तेज कर दी है। विजिलेंस मुख्यालय में पेपर लीक की 17 शिकायतें आई थीं। इसके अलावा हमीरपुर जिला में भी विजिलेंस के पास पेपर लीक मामले की 16 शिकायतें वेबसाइट, व्हाट्सऐप और ऑफलाइन के जरिए मिली हैं। इन शिकायतों पर प्रारंभिक सत्यापन किया गया है और 10 अलग-अलग परीक्षाओं को संदिग्ध पाया गया है। इसके अलावा थाना एसवीएसीबी हमीरपुर, 16 परीक्षाओं से निकले सूत्र संदिग्ध पाए गए हैं। इसलिए, 20 परीक्षाओं में कथित कदाचारों को और सत्यापित करने के लिए विजिलेंस की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस के पास पहुंच रही पेपर लीक होने की शिकायतें अलग-अलग पोस्ट कोड के पेपरों की हैं।
विजिलेंस ने शिकायतों के बाद आयोग की परीक्षाओं की जांच तेज कर दी है। गौर हो कि पेपरी लीक मामले में गिरफ्तारी की गई आरोपी महिला कर्मचारी पिछले करीब तीन साल से कर्मचारी चयन आयोग की सीक्रेसी ब्रांच में तैनात थी। ऐसे में अब विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग से पिछले तीन साल में आयोजित की गई परीक्षाओं का डाटा मांगा है। पेपर लीक मामले की जांच के लिए डीआईजी जी शिवा कुमार, विजिलेंस के तीनों रेंज के एसपी बलबीर ठाकुर, एसपी राहुल नाथ, एसपी अंजुम आरा सहित दस अधिकारियों की टीम गठित की गई है। विजिलेंस की टीम ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं में अभ्यार्थियों का रिकार्ड खंगाला रही है। इसके अलावा विजिलेंस की टीम ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों के बैंक खाते खंगाल रही है। विजिलेंस की एसआईटी की जांच में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। उधर, एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी का कहना है कि पेपर लीक मामले में आयोग से पिछले तीन साल की भर्तियों का डाटा मांगवाया है। उन्होंने बताया कि जेओए आईटी के अलावा अन्य पेपरों के लीक होने की 20 शिकायतों की जांच विजिलेंस कर रही है। एडीजी सतवंत अटवाल ने कहा कि विजिलेंस पेपर लीक मामले में जल्द ही ओर एफआईआर दर्ज करेगी।
कर्मियों से पूछताछ
विजिलेंस आयोग के सचिव और उपसचिव रहे दोनों अधिकारियों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से भी पूछताछ कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में उस पर कार्रवाई हो सकती है। दरअसल जांच में सामने आया है कि इस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बेटी ने इससे पूर्व हुई जेओएआईटी की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की थी। बताते चलें कि अभी तक विजिलेंस ने पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कि सभी 14-14 दिन के न्यूडिशियल रिमांड पर चल रहे हैं।