शिमला:- हिमाचल हाईकोर्ट ने आशुलिपिक के 5 पद (अनारक्षित), अनुवाद-हिंदी 2 पद (अनारक्षित), अनुवादक उर्दू और पंजाबी 1-1 पद (अनारक्षित), सहायक प्रोग्रामर (अनुसूचित जाति) का एक पद अनुबंध आधार पर भरा जाएगाजाएगा.
लिपिक के 15 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन में अनारक्षित- 4, अनुसूचित जाति-3, अनुसूचित जनजाति-3, ईडब्लयूएस-3 और विकलांग के लिए 2 पद विज्ञापित हैं. उम्मीदवारhttps.//www.hphcrecruitment.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.