हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने कम्यूनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) के 940 पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी है। मिशन ने भर्ती के लिए 1 जून 2021 को जारी विज्ञापन तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया है।
मिशन की ओर से भर्तियां रद्द होने की वजह प्रशासनिक बताई गई है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई थी। भर्ती रद्द करने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक निपुण जिंदल ने की है।