चम्मच दौड़ में रेखा, मटका फोड़ में संगीता और म्यूजिकल चेयर में सोनू ने झटका प्रथम स्थान ।
डुब्लु में बड़े हर्षोल्लास से मनाया अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस
शिमला 19 मार्च । ग्राम पंचायत बलोग के दो स्वयं सहायता समूह एकता महिला ग्राम संगठन और जागरूक महिला ग्राम संगठन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को डुब्लु में अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस मौके पर चम्मच दौड़, मटका फोड़ और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण रहे । चम्मच दौड़ में रेखा शर्मा, मटका फोड़ में संगीता ठाकुर और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सोनू शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं पर ग्राम संगठन की पदाधिकारी ममता कश्यप ने पहेलियां पूछ कर महिलाओं का ज्ञानवर्धन किया । गिरिगंगा समूह की महिलाओं ने मेरे राम आए भजन पर नृत्य करके कार्यक्रम में आई महिलाओं को मंत्र.मुग्ध कर दिया । जबकि सीआरपी रमा ने सोलो डांस करके सबका दिल जीत लिया ।
जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएं रूढ़ीवादिता की चार दिवारों से बाहर निकल कर समाज की मुख्य धारा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है । एकता महिला ग्राम संगठन की प्रधान रीना राणा ने कहा कि एनएलआरएम के तहत महिलाएं जहां स्वाबलंबी बनकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है वहीं पर अपने क्षेत्र में प्रत्येक सामाजिक गतिविधियों बारे बढ़चढ़ कर भाग ले रही है ।
एकता महिला ग्राम संगठन की सचिव मीरा कश्यप ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व बारे प्रकाश डाला । उन्होने कहा कि पुंरूष प्रधान समाज में आज भी अनेक महिलाएं घरेलू उत्पीड़न का शिकार हो रही है जोकि बहुत ही चिंता और चिंतन का विषय है । ऐसी पीड़ित महिलाओं के जागरूक करने के लिए ग्राम संगठन पहल करेगा ताकि किसी भी महिला का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न न हो ।