शिमला के कुमारसेन के किंगल में एक ढाबा संचालक को के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार देर शाम इलाके की गश्त के दौरान कुमारसेन पुलिस की एक टीम को सूचना मिली कि किंगल में एक ढाबे में अफीम की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है।
पुलिस ने ढाबे में दबिश दी और तलाशी के दौरान इसके संचालक से 175 ग्राम अफीम बरामद हुई है।आरोपी की पहचान 43 वर्षीय अशोक कुमार मेहता के रूप में हुई है। वह कुमारसेन के मंझराल गांव का रहने वाला है।
डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।