हमीरपुर, 21 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने वीरवार शाम दो छंटनी परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 82 पदों को लेकर आयोजित छंटनी परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। इस परीक्षा में 20,832 उम्मीदवार गैर हाजिर रहे थे। 16,207 ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।
आयोग ने 842 उम्मीदवारों को स्किल टैस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि दक्षता परीक्षा का आयोजन 5 से 7 मई तक हमीरपुर में किया जाएगा।
उधर, आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 918 के तहत क्लर्क के 11 पदों की छंटनी परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है। 12 दिसंबर 2021 को आयोजित परीक्षा में 16,207 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। 24,930 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे। आयोग ने 11 पदों के लिए 119 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन उम्मीदवारों की दक्षता परीक्षा का आयोजन 4 मई को आयोग के मुख्यालय में होगा।