23फरवरी, सोलन
रेलवे इंजीनियर विंग अम्बाला से की शिकायत,कालका-शिमला हैरिटेज रेलवेलाइन के तहत
सोलन में टनल संख्या 37 के साथ लग रही रिटेनिंग वॉल की गुणवता को लेकर पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सुरेश गार्गीया ने सवाल खड़े किए है। साथ ही रेलवे इंजीनियर विंग अम्बाला से इसका संज्ञान लेने की शिकायत की है।
गार्गीया का कहना है कि हैरिटेज रेलवे लाइन में 100 साल पहले लगे डंगे आज भी जस के तस है। जो आज भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता की मिसाल है। ऐसे में हैरिटेज रेलवेलाइन के किसी भी सिविल कार्य मे गुणवता व मापदंड का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही यह कार्य इंजीनियर विंग की निगरानी में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रिटेनिंग वॉल में सीमेंट की चिनाई न कर ठेकेदार द्वारा केवल सूखी चिनाई कर बाहर से सीमेंट की टीप की जा रही है। रिटेनिंग वॉल की चोड़ाई भी डेढ़ से 2 फ़ीट ही है। उन्होंने ने रेलवे मंत्रालय से भी ऐसी लापरवाही का संज्ञान लेने की मांग की है।