शिमला 14 मार्च । हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड एवं मंडी समिति सेवानिवृत कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर वीरवार को कृषि मंत्री चंद्र कुमार से भेंट की । संघ के मिडिया सलाहकार शक्त राम कश्यप ने बताया कि संघ ने बोर्ड से रिटायर हुए कर्मचारियों को पैंशन प्रदान करने बारे कृषि मंत्री से विस्तार से चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए धनराशि जारी करने का आग्रह किया गया । शक्त राम कश्यप ने मंत्री को अवगत करवाया कि हिमाचल विपणन बोर्ड आरंभ से ही मुनाफा की स्थिति में है । उन्होने पड़ोसी राज्य के विपणन बोर्ड की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत कर्मचारियों को पैंशन और मेडिकल बिलों के लिए धनराशि जारी करने की मांग की ताकि जीवन के चैथे पड़ाव में पहूंचे सेवानिवृत कर्मचारी सम्मानपूर्वक अपना जीवन यापन कर सके ।
कृषि मंत्री ने विपणन बोर्ड के सेवानिवृत कर्मचारियों को आश्वासन दिलाया कि वह इस बारे मुख्यमंत्री तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेगें ।
विपणन बोर्ड के रिटायर कर्मचारियों ने की कृषि मंत्री से पैंशन प्रदान करने की मांग
Leave a comment
Leave a comment