ऊना
आयकर विभाग से सेवानिवृत्त व्यक्ति से रुपए दोगुने करने, टैक्स में छूट मिलने और चंडीगढ़ में फ्लैट व कार मिलने का झांसा देकर 75 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में सेवानिवृत्त अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने कांगड़ा जिला के नरवाणा योल निवासी 5 महिलाओं व 4 पुरुषों सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए ऊना निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उनसे धीरे-धीरे करके लाखों रुपए इन्वैस्टमैंट के नाम पर लिए। वर्ष 2019 में सेवानिवृत्ति के बाद भी 28 लाख रुपए उससे लिए। कुल 75 लाख रुपए उसने उपरोक्त लोगों के अकाऊंट में इन्वैस्टमैंट के लिए दिए। इस दौरान आरोपियों ने झांसा दिया था कि विभिन्न फर्मों में उसकी पॉलिसी की जा रही हैं जिसके चलते शिकायतकर्ता को लगभग डेढ़ करोड़ रुपए और चंडीगढ़ में कार व एक फ्लैट भी मिलेगा। यही नहीं उसे टैक्स से भी छूट मिलेगी। समयावधि पूरी होने के बावजूद आरोपियों ने उसको वायदे के अनुसार रुपए नहीं लौटाए और न ही अन्य डील पूरी की।