चंडीगढ़- 27 जनवरी
आरके विक्रमा शर्मा पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की चंडीगढ़ सर्किल यूनिट द्वारा आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में आज यूनिट के जनरल सेक्रेट्री कॉमरेड अशोक गोयल की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। कॉमरेड गोयल पिछले अनेक वर्षों से एसोसिएशन के साथ जुड़े थे । वे चंडीगढ़ सर्किल यूनिट के जनरल सेक्रेटरी होने के साथ साथ ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी और AIBOC के स्टेट सेक्रेट्री भी रहे हैं ।
कॉम. गोयल के लिए आयोजित आज के इस विदाई समारोह में ऑल इंडिया पंजाब नैशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कॉम. दिलीप साहा जी , अध्यक्ष कॉम. श्रीकुमार जी एवं पूरे भारत के सभी सर्किल यूनिट्स के अध्यक्ष व जनरल सेक्रेट्री पधारे थे।
कॉम. गोयल का यह विदाई समारोह सेक्टर 32, चंडीगढ़ स्थित GMCH के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। वर्ष 2017 में कामरेड गोयल पहली बार चंडीगढ़ यूनिट के सर्कल सेक्रेटरी के रूप में चुने गए। उसके बाद वर्ष 2018 में ऑल इंडिया वाइस प्रेसिडेंट और कोलकाता AIBOC के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी और स्टेट प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी को संभाला। वर्ष 2019 में इन्हें चंडीगढ़ यूनिट का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया और साथ ही AIBOC का जॉइंट जनरल सेक्रेटरी बनाया गया। इसके पश्चात वर्ष 2022 में कामरेड गोयल को AIPNBOA डिप्टी जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर एसोसिएशन और AIBOC का जॉइंट जनरल सेक्रेटरी चुना गया। वर्ष 2022 के चुनाव में पुनः ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के डिप्टी जनरल सेक्रेट्री का कार्यभार भी कॉम. गोयल को ही सौंपा गया।
कॉम. गोयल ने अपना पूरा जीवन संगठन के कार्यों में और स्टाफ के हितों को बरकरार रखने के लिए लगा दिया। स्टाफ के हितों की लड़ाई के लिए अनेक बार वे मैनेजमेंट से सीधी बात करते थे और उनके स्पष्ट तर्कों के चलते बहुत बार मैनेजमेंट को संगठन के सामने झुकना पड़ा है। केवल कॉमरेड गोयल के नेतृत्व के कारण ही एसोसिएशन का विकास संभव हो पाया और उन्होंने सभी सदस्यों को संगठन के साथ एकजुट रखने में सफल हुए हैं ।