रमेश कुमार शर्मा बने टेक्निकल अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिशन के बैनर तले शिमला राफ्टिंग एसोसिशन की बैठक का आयोजन ग्रामीण शिमला के अंतर्गत सुन्नी में किया गया । जिसमें हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग एसोसिशन के राज्य टेक्निकल डायरेक्टर राकेश कुमार ने बतौर ऑब्जर्वर शिरकत की ।
बैठक में शिमला जिला राफ्टिंग एसोसिशन की कार्यकारिणी का सर्वसमिति से चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर ऋतु भारती, जिला टेक्निकल अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कपिल गुप्ता , वाइस प्रेसिडेंट रीना कुमारी, अनिता शर्मा,व जितंदर सिंह को चुना गया । महासचिव सुभाष चंद, कोषाध्यक्ष यसपाल ,सह सचिव गीतेश्वर कुमार, कुलवंत सिंह, एव आशा कंवर को बनाया गया । कार्यकारिणी सदस्य के पद पर सीमा सोनी , मनोहर शर्मा, सुनीता राज को चुना गया । नवनियुक्त शिमला जिला राफ्टिंग एसोसिशन के प्रधान ऋतु भारती ने बताया कि शिमला राफ्टिंग एसोसिशन ग्रामीण स्तर पर सभी प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय राफ्टिंग चैंपियनशिप में मंच प्रदान करेगी । टेक्निकल अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि जल्द ही राज्य स्तरीय राफ्टिंग एसोसिएशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।