शिमला,9 दिसंबर
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के नीरथ के पास सड़क हादसा पेश आया है। इस सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है,। वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।मृतकों की पहचान गाड़ी मालिक काकू सिंह (26) पुत्र प्रेम सिंह गांव डमटाल तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा व नेपाली मूल के राजू (21) पुत्र गडैज बहादुर, गांव रवाली डाकघर शमाथला तहसील कुमारसैन, जिला शिमला, नेपाली मूल की मृत्यु हो गई है।
इसके अलावा नेपाली मूल अमर सिंह (21) पुत्र मनोज निवासी दत्तनगर, जिला शिमला नेपाली मूल का उपचार महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर खनेरी में चल रहा है।सियाज गाड़ी (न. एच.पी.20जी,1010) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें तीन लोग सवार थे। ये तीनों लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। तीनों प्रात: पौने 7 बजे रामपुर से नारकंडा के लिए जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार चालक तेज गति से ड्राईविंग कर रहा था। इस दौरान चालक ने अनियंत्रण खो दिया और गाड़ी पहाड़ी की टकरा गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जय देव सिंह व हैड कांस्टेबल पवन कुमार मौके पर पहुंच गए। डीएसपी रामपुर बुशहर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।।