शिमला: शहर के उपनगर समरहिल में एक ऑल्टाे कार दुर्घटनाग्रस्त हाे गई. इसमें एक ही परिवार के तीन लाेग घायल हाे गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है. यहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार एक ऑल्टाे गाड़ी (HP-52A 5117) नेरी से ओल्ड बस स्टैंड शिमला की ओर आ रही थी. इसी बीच समरहिल के पास ये अनियंत्रित हाेकर सड़क से नीचे गिर गई.
स्थानीय लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस काे दी. पुलिस के जवानाें ने माैके पर पहुंचकर घायलाें काे इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया. घायलाें में निक्का राम और उनका बेटा शमन व उसकी पत्नी निशा शामिल हैं. दुर्घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गई है.
एसपी शिमला माेनिका भंटुगरू ने मामले की पुष्टि की है. उनका कहना है कि ऑल्टाे गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हाेने की सूचना मिलने पर बालूगंज और समरहिल चाैकी से जवानाें काे माैके पर तुरंत भेजा गया. घायलाें काे इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया है. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के क्या कारण रहे हैं, इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी घायलाें की हालत स्थिर बनी हुई है.