शिमला-मंडी नेशनल हाईवे 205 चमाकड़ी पुल के समीप कार व ट्रक की टक्कर हो गयी।गनीमत रही कि इसमें दोनों गाड़ियों के चालकों को कोई चोटें नही आई।पुलिस थाना दाड़लाघाट ने ट्रक व कार के चालक के खिलाफ गलत व लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर मामला दर्ज कर दिया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि चमाकड़ी पुल में गाड़ियों की आपसी टक्कर हुई है।पुलिस थाना से अन्वेषणकर्ता सुनील कुमार ने मौके पर कार नंबर एचपी-11-सी-5009 जो भराड़ीघाट की तरफ से चमाकड़ी पुल की तरफ जा रही थी तथा ट्रक नंबर एचपी-64-4203 जो दाड़लाघाट की तरफ से भराड़ीघाट की तरफ जा रहा था,सड़क में खड़े पाये गये।
कार नंबर एचपी-11सी-5009 के चालक का नाम आयुष कंवर सुपुत्र जगजीत सिंह गांव गोहर (धुन्दन) व ट्रक नंबर एचपी-64-4203 के चालक का नाम मदन लाल सुपुत्र मेहर चन्द गांव सिल्ला जिला बिलासपुर पता चला दुर्घटना में दोनों गाड़ियों के चालको को कोई भी चोटें न आई है,सिर्फ गाड़ियों का नुक्सान हुआ है।मौके पर पाया गया कि कार नंबर एचपी-11सी-5009 के चालक आयुष कंवर और ट्रक नंबर एचपी-64-4203 के चालक मदन लाल द्वारा अपनी-2 गाड़ियों को गलत व लापरवाही से चलाने के कारण यह दुर्घटना हुई है।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 279 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर दिया है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।









