रोहडू में स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम द्वारा विवाह समारोह स्थलों को चेक किया गया व कोविड प्रोटोकॉल व शर्तों का पालन न करने पर 5000/5000- का चालान किया गया.
दुबारा उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध केस भी दर्ज किए जाएंगे. याद ही होगा कि पिछले वर्ष भी हमारे उपमंडल में शादियों से ही संक्रमन का बम फूटा था व जिस तेजी से दूसरी लहर का संक्रमन हम दूसरे राज्यों में देख रहे हैं उससे सबक लेने व सावधान होने की जरूरत है.