रोटरी सोलन ने आज जोनल लेप्रोसी हॉस्पिटल लोहान्जी कुमारहट्टी में कुष्ठ रोगियों मिल कर उनका कुशल-क्षेम जाना।
और कुष्ठ रोगियों को फल, बिस्किट एवं नमकीन के पैकेट उपलब्ध कराए गए।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वेद प्रकश काल्टा ने शिराक़ की । उन्होने कहा कि समाज के लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक होना चाहिए। भारत सरकार कुष्ठ रोग को मिटाने के लिए संकल्पित है। अगर समाज के किसी व्यक्ति को कुष्ठ रोगी दिखाई दे तो उसका कर्तव्य है कि वह उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए न केवल प्रेरित करे बल्कि पीडि़त की हर संभव मदद करें।
रोटरी क्लब सोलन के प्रधान अनिल चौहान ने बताया कि आज जोनल लेप्रोसी हॉस्पिटल लोहान्जी कुमारहट्टी मै कुष्ठ रोगियों मिल कर उनका कुशल-क्षेम जाना उन् के लिए उपहार के तोर पर रोगियों को बांटे फल, ड्राई फ्रूट,जूस , मिठाई , केक, बिस्किट, नमकीन दी है बताया कि अपने या दूसरों की त्वचा पर दाग या सुन्न निशान हो तो इसकी अनदेखी न करें। नजदीकी अस्पताल पहुंचकर जांच कराएं। इसे छिपाने या टालने से कुष्ठ रोग दिव्यांगता का रूप ले सकता है। थोड़ी सी जागरुकता इस रोग से मुक्ति दिला सकती है। यह रोग हमारे शरीर के तंत्रिका तंत्र पर असर डालता है। उपचार न कराने, उपचार में देरी करने या आधा-अधूरा उपचार कराने पर अंगों में विकृति ला देता है। कुष्ठ रोग का उपचार संभव है। प्रधान अनिल चौहान ने हॉस्पिटल को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया
कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 अस्सिस्टेंट गवर्नर मनीष तोमर, प्रोजेक्ट चेयरमैन शशांक पाहुजा, सेक्रेटरी डॉ कमल अटवाल, सुख देव रतन, अरुण त्रेहन, प्रेजिडेंट इलेक्ट मधुपाल कँवर मुख्य रूप से उपस्तिथ रहे।










