आज कोरोना बीमारी से हर कोई चिंतित है और इसको लेकर कई सामाजिक संस्थाएं दानी सज्जन सरकार के राहत कोष में धनराशि देकर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं।
पीड़ितों की मदद के लिए नेता अभिनेता और प्रमुख समाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। उसी कड़ी में जिला बिलासपुर उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत बैहल के प्रमुख समाजसेवी पूर्व प्रधान व बीडीसी मेंबर सरदार मान सिंह धीमान ने अपनी बेटी पूजा धीमान के नाम पर करोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51000 हजार रुपये राशि का चेक बुधवार को स्वारघाट के एसडीएम सुभाष गौतम के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया सदार मानसिंह जो एक बहुत बड़े समाज सेवक हैं। वह हर गरीब और हर व्यक्ति जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं।
यहां यह कहना भी उचित होगा कि सरदार मान सिंह धीमान चाहे गरीब आदमी की बेटी की शादी हो या किसी पर कोई आपदा पड़े तो सरदार मानसिंह धीमान कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखते उनका मिलनसार स्वभाव ही गरीब लोगों के दिलों पर राज करता है।
सरदार मान सिंह धीमान ने कहा है की अगर किसी गरीब असहाय जरूरतमंद को किसी तरह राशन और आर्थिक सहायता की जरूरत हो तो वह उनसे संपर्क कर सकता है उनकी यथासंभव सहायता की जाएगी उन्होंने यह भी कहा किसी भी परिवार को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा मैं उन परिवारों के साथ दिन-रात खड़ा हूं।