24दिसंबर
डलहौजी। सुनने में भले ही लोगों को आसान लगता है लेकिन जब कोई मेहनत के बलबूते बड़ा सपना पूरा करने की ठान ले तो वो साकार होकर ही रहता है। ऐसे ही चम्बा (मौड़ा ) के एक किसान के बेटे सतीश कुमार ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम। हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा घोषित फारेस्ट गार्ड (Forest Guard Exam) के परीक्षा परिणामों में जिला चम्बा प्राप्त किया प्रथम स्थान..
राज्य के प्रतिभाशाली युवा अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रहे हैं। अपने कठिन परिश्रम से सरकारी नौकरी हासिल कर ली है । इस उपलब्धि से परिजनों के अलावा गाँव के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सतीश ठाकुर स्पुत्र चैन लाल ने वन रक्षक परिक्षा के लिखित में जिला चम्बा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर , माता पिता व समस्थ इलाका वासियों को ऐसे बच्चे पर गर्व है । समस्त ईलाका वासियों की ओर से सतीश कुमार व पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाइयां व शुभकामनाएं ।
ग्राम पंचायत मौडा़ के प्रधान अशोक सूर्यांश का कहना है कि सभी समस्त बच्चों को इस बच्चे से शिक्षा लेनी चाहिए, नशे पत्ते से दूर रहें, और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें । ताकि वे भी इस मुकाम को हासिल कर सकें ।