हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव अक्षय सूद ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की अनुपूरक प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा के बाद होंगी। उन्होंने कहा कि मैट्रिक में प्रैक्टिकल परीक्षा तीन सितंबर तथा 12वीं में प्रैक्टिकल परीक्षा 14 सितंबर को संचालित होंगी।
प्रैक्टिकल परीक्षा केवल उन्हीं परीक्षार्थियों की होंगी, जो परीक्षार्थी मार्च/अप्रैल 2021 में प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल या अनुपस्थित रहें हों, इस परीक्षा का संचालन विद्यालय प्रमुख की देखरेख में प्रश्न पत्र संबंधित अध्यापक की ओर से स्थल पर सेट कर आंतरिक रूप से संचालित किया जाना है।