ऊना. हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के मामलों के बीच सूबे के ऊना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां स्थित थाना हरोली क्षेत्र के अंतर्गत आते धर्मपुर में पेश आए ताजा सड़क हादसे में एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान अमरीक सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी हरोली के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह अमरीक सिंह स्कूटी पर सवार होकर घालुवाल से हरोली की ओर जा रहा था।
इसी बीच उल्टी दिशा से आ रही कार के साथ भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। डीएसपी अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।