हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टैंट प्रोफैसर (कालेज कैडर) सोशलॉजी के पदों को भरने के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है।
यह स्क्रीनिंग टैस्ट बीते वर्ष 28 नवम्बर को आयोजित हुआ था। स्क्रीनिंग टैस्ट में 32 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के रोल नंबरों में
28110023, 28110026, 28110036, 28110065, 28110127, 28110146, 28110163, 28110172, 28110227, 28110231, 28110259, 28110262, 28110291, 28110337, 28110347, 28110362, 28110365, 28110373, 28110388, 28110423, 28110424, 28110427, 28110428, 28110439, 28110455, 28110465, 28110493, 28110499, 28110505, 28110515, 28110526, 28110560 शामिल हैंं। लोक सेवा आयोग के सचिव डी.के. रतन ने कहा कि परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है।