शिमला 12 सितंबर । जिला रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि उप रोजगार कार्यालय मशोबरा में केवल रोजगार अधिकारी और एक पद लिपिक का रिक्त पड़ा है जबकि दो अन्य पद भरे हुए हैं । जिनमें एक पद डाटा एंट्री आॅपरेटर और एक चपरासी का पद शामिल है । उन्होने बताया कि बेरोजगार युवाओं को अपना नाम दर्ज करने के लिए उप रोजगार कार्यालय मशोबरा आने की कोई जरूरत नहीं है वह अपना नाम अपने निकटतम लोक मित्र केंद्र के माध्यम से पंजीकृत करवा सकते हैं । उन्होने बताया कि उप रोजगार कार्यालय मशोबरा में निदेशालय द्वारा रोजगार अधिकारी का पद शीघ्र भरा जाएगा ताकि युवाओं रोजगार संबधी मार्गदर्शन मिल सके । सीमा गुप्ता ने मशोबरा ब्लाॅक के बेरोजगार युवाओं से आग्रह किया है कि यदि वह रोजगार अथवा स्वरोजगार संबधी जानकारी लेना चाहते हैं तो वह किसी भी कार्यालय दिवस पर क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला आ सकते हैं । उन्होने स्पष्ट किया कि मशोबरा ब्लाॅक का कोई भी युवा कार्यालय दिवस पर उप रोजगार कार्यालय मशोबरा में जा सकते हैं जहां पर डाटा एंट्री आॅपरेटर व चपरासी कार्यालय समय में उपलब्ध रहते हैं ।