शिमला 13 जून । राजकीय महाविद्यालय चायल-कोटी एवं राजकीय महाविद्यालय सुन्नी के संयुक्त तत्त्वाधान में सुन्नी महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी ) एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 पर राष्ट्रीय विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह गोष्ठी दो सत्रों में सम्पन्न हुई। पहले सत्र में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व उप-कुलपति, उच्च शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनील गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । अपने व्याख्यान में उन्होंने एनएएसी. मूल्यांकन से संबंधित महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के संदर्भ में कहा कि बिना तैयारी के इस शिक्षा नीति को लागू नहीं किया जाना चाहिए। नीति का मूल उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब सरकार शिक्षाविदों के साथ मिलकर काम करेगी और इससे जुड़े सभी विभाग इस दिशा में कार्य करेंगे।
इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ0. नीरू स्नेही एनआईईपीए के उच्च शिक्षा विभाग, दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी रही। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020पर बड़ी सूक्ष्मता एवं संक्षेप में चर्चा की। इस सत्र में सुन्नी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0. आरएल. शर्मा एवं चायल-कोटी महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0. दीपशिखा भारद्वाज के अतिरिक्त डॉ0. पंकज बसोतिया प्राचार्य रामपुर कॉलेज, डॉ0. राजेश धौरटा प्राचार्य कुमारसैन कॉलेज, डॉ0. मौली अब्राहिम प्राचार्या सेंट बीड्स कॉलेज, दोनों महाविद्यालयों के सभी प्राध्यापक एवं सुन्नी महाविद्यालय के एनएसएस. तथा स्काउट एंड गाइड्स के विद्यार्थी भी मौजूद रहें।
द्वितीय सत्र में डॉ0. हरीश ठाकुर (विभागाध्यक्ष, राजनीतिशास्त्र विभाग, एच.पी.यू. ) बतौर मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में भूमिका निभाई । उच्च शिक्षा निदेशालय, शिमला, हिमाचल प्रदेश से डॉ0. गोपाल संघाईक एवं मनीषा कोहली ने भी न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज की, बल्कि एन.ए.ए.सी. एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 से जुड़े महत्त्वपूर्ण पहलुओं को उपस्थिल लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। महाविद्यालय सुन्नी से डॉ0. धर्मेंद्र मेहता एवं चायल-कोटी महाविद्यालय से डॉ0. देवेंद्र शर्मा ने अपने विचारों से उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों को लाभान्वित किया। यह विचार-गोष्ठी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को लागू करवाने की दृष्टि से कुछ महत्त्वपूर्ण सुझावों के साथ सफल गोष्ठी रही।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 पर सुन्नी डिग्री काॅलेज में विचार गोष्ठी संपन
Leave a comment
Leave a comment